The Lallantop

दीपक तिजोरी को 26 साल बाद पता चला कि जिससे शादी की थी वो उनकी बीवी नहीं है!

दीपक तिजोरी के साथ लाइफ और वाइफ वाला बहुत बुरा मजाक हुआ है

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
दीपक तिजोरी को तो जानते ही होगे. रिकॉर्ड फिल्मों में हीरो के दोस्त का रोल किया है. उनकी पत्नी हैं शिवानी. शिवानी दीपक की पत्नी नहीं हैं. अमा मजाक या वर्ड प्ले नहीं कर रहे हैं. शिवानी और दीपक की 20 साल की बेटी है. समारा नाम है उसका. लेकिन समारा के मम्मी पापा में हुआ एक तगड़ा झगड़ा और शिवानी ने दीपक को घर से निकाल दिया. बहुत पुरानी गलती से परदा भी उठ गया. पता चला कि शिवानी दीपक की कानूनी रूप से पत्नी नहीं हैं, क्योंकि उनका पिछले पति से तलाक नहीं हुआ था. deepak-tijori-wife-shivani किसी सयाने ने पता नहीं कहा है या नहीं, लेकिन ये सच है कि मुसीबत आती है तो हर तरफ से आती है. और ये मुसीबत चाय में बिस्किट डूब जाने वाली नहीं है.दीपक कह रहे हैं घर तो हाथ से गया. शिवानी ने नौकरों को हिदायत दे रखी है कि उनको अंदर घुसने न दिया जाए. उनका कमरा भी साफ करने की मनाही है. कहीं पीजी में गुजर करनी पड़ रही है कभी किसी दोस्त के घर पैर फैलाए पड़े रहते हैं. शिवानी ने तलाक के लिए अर्जी डाली. वकील ने सारी इन्फॉर्मेशन बटोरनी शुरू की तो मियां बीवी की सिट्टी पिट्टी गुम. पता चला कि शिवानी की पिछली शादी से तलाक हुए बिना दीपक ने उनसे शादी कर ली थी. मतलब ये शादी, ये बिटिया, दुनिया सब शुरू से ही खतम. दीपक का कहना है कि जितनी रकम की डिमांड शिवानी कर रही हैं उसे देना उनके बजट से बाहर है. depak शिवानी को ये दिक्कत कि अब दीपक से तलाक नहीं हो सकता. क्योंकि कानूनी रूप से शादी ही अवैध है. तो उनका जो महीने का हर्जा खर्चा मांगने का प्लान था वो भी टोटली चौपट हो गया. बिटिया अडल्ट है तो उसके हर्जा खर्चा का इंतजाम उसे करना होगा जिसके साथ वो रहेगी. समारा मम्मी के ज्यादा करीब है. शिवानी की बहन कुनिका सदानंद लाल ने पिंकविला को कुछ और थ्योरी सुनाई है. बोलीं कि ये सब गलत है, कोई उनकी फैमिली पर कीचड़ उछाल रहा है. दीपक को शिवानी ने घर से नहीं निकाला. उनका सारा सामान उसी घर में पड़ा है. उस घर में आना जाना कम होता है क्योंकि दीपक की एक गर्लफ्रेंड है, उसके पास ज्यादा रहते हैं. अब देखो दीपक क्या करते हैं. जिंदगी दोस्ती की भूमिकाएं करने में कट गई लेकिन किस्मत उनसे दुश्मनी निकाल रही है. कोई बात नहीं. उनकी फेसबुक पोस्ट देख लो तो थोड़ा आराम मिलेगा. Capture
ये भी पढ़ें: 'दिल किया स्टंप उखाड़ लूं और कोहली के शरीर में घोंप दूं' मेट्रो की इस सीट पर बैठो, फिर पता चलेगा मोलेस्टेशन क्या होता है औरत ने ट्विटर पर दी सुसाइड की धमकी, सुषमा स्वराज ने दिया ये जवाब जिन्हें लगा था कि खली जैसा कोई और नहीं होगा, वो गलत साबित हो गए हैं  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement