The Lallantop

'लेफ्ट-कांग्रेस से भी निपटना है... ' अभिषेक बनर्जी ने तो 'खुली जंग' का एलान कर दिया

TMC नेता Abhishek Banerjee कोलकाता में आयोजित रैली के दौरान बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर जमकर भड़के. आज ही TMC ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी.

Advertisement
post-main-image
TMC के मंत्री अभिषेक बनर्जी ने रैली को संबोधित किया (फोटो: आजतक)

TMC के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ( TMC General Secretary Abhishek Banerjee ) ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर जमकर हमला बोला है. पश्चिम बंगाल में आयोजित एक रैली के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने पवन सिंह को आसनसोल से टिकट देने के वाले बीजेपी के फैसले पर भी बयान दिया. बता दें कि TMC और कांग्रेस दोनों विपक्ष के INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं.

Advertisement

आजतक से जुड़े सूर्याग्नि रॉय और इंद्रजीत कुंडू की रिपोर्ट के मुताबिक 10 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में तृणमूल कांग्रेस ने एक बड़ी रैली का आयोजन किया था. इस दौरान वहां सैकड़ों लोग जमा हुए. इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस, बीजेपी और लेफ्ट पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा,  

'दो सप्ताह से भी कम समय में हमने ये कार्यक्रम आयोजित किया है. 25 फरवरी को हमने इस कार्यक्रम की घोषणा की थी. बीजेपी के पास ED, CBI, और न्यायपालिका हैं. लेकिन हमारे पास लोग हैं.'

Advertisement

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,

'हमारी लड़ाई सिर्फ बीजेपी से नहीं है. बल्कि लेफ्ट और अधीर रंजन के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी से भी है.'

पवन सिंह पर क्या कहा?

पवन सिंह पर बात करते हुए अभिषेक ने बीजेपी पर निशाना साधा. कहा,

Advertisement

'एक अभिनेता ने बंगाली महिलाओं पर कई अपमानजनक गाने गाए थे. बीजेपी ने उन्हें आसनसोल से टिकट भी दे दिया. लेकिन बाद में वो पीछे हट गए. दिल्ली से बाहरी लोग यहां आते हैं, और कहते हैं कि मोदी की गारंटी. क्या है मोदी की गारंटी? मोदी की जीरो गारंटी है. पहले चोर जेल चले जाते थे. अब भाजपा में चले जाते हैं.'

उन्होंने आगे कहा,

'100 दिन की योजना के तहत काम करने के बाद भी बंगाल में 59 लाख लोगों की धनराशि रोक दी गई. ममता बनर्जी सरकार ने उनका बकाया चुकाया है.'

आज 10 मार्च को TMC ने लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा भी की. बंगाल के बहरामपुर से क्रिकेटर यूसुफ पठान को टिकट दिया गया है. इस सीट से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी चुनाव लड़ते हैं. संदेशखाली वाली सीट बशीरत से हाजी नुरुल इस्लाम को टिकट मिला है. कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा को मैदान में उतारा गया है.

वीडियो: 'मैक्सटर्न' से मारपीट मामले में एल्विश यादव ने क्या सफाई दी है?

Advertisement