The Lallantop

पॉर्न सीन को कश्मीरियों पर अत्याचार मान लिया भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त ने!

पॉर्न स्टार जॉनी सिन्स को अनंतनाग का युसूफ मान लिया, जिसने पैलेट गन से आंखों की रोशनी खो दी.

Advertisement
post-main-image
भारत में पाकिस्तान के पूर्व हाई-कमिश्नर अब्दुल बासित ने पॉर्न स्टार जॉनी सिन्स को कश्मीरी बता रहे एक ट्वीट को रिट्वीट किया. इस ट्वीट में दावा किया गया था कि जॉनी सिन्स वो कश्मीरी हैं, जिसने पैलेट गन की चोट से आंखों की रोशनी गंवा दी है.
अब्दुल बासित. नई दिल्ली में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त. उन्होंने एक ट्वीट को रिट्वीट किया. इसमें एक आदमी लेटा है. दावा था कि वो शख्स कश्मीरी है. पैलेट गन के कारण उसकी आंखों की रोशनी चली गई. बासित के इस रिट्वीट के स्क्रीनशॉट घूम रहे हैं. वजह ये कि जिसे उन्होंने कश्मीरी बताया, वो जॉनी सिन्स हैं. पॉर्न फिल्मों में काम करते हैं. नालिया इनायत पाकिस्तान की पत्रकार हैं. उन्होंने 2 सितंबर को एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने बासित के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. साथ में लिखा-
भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने ग़लती को पैलेट गन से आंख की रोशनी खोने वाला कश्मीरी समझ लिया. बहुत झूठा समय है ये, सच में.
जिस ट्वीट को रिट्वीट किया बासित ने, उसमें अमर नाम के एक आदमी ने लिखा था-
अनंतनाग का युसूफ. पैलेट गन से आंखों की रोशनी खो दी. प्लीज, इसके लिए आवाज़ बुलंद कीजिए.
बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया. सोशल मीडिया पर सबके मतलब की चीजें हैं. सच्ची-झूठी. फर्ज़ी-फैक्चुअल. कई बार हमें ऐसी चीजें दिखती हैं, जो हमारे नरेटिव को सपोर्ट करती हैं. इन्हें देखकर हम लालायित हो जाते हैं. वो सही है कि नहीं, ये जांचने की जहमत नहीं उठाते. इसीलिए बासित के साथ जो हुआ, वो होना बड़ा आम और आसान है.
कश्मीर में पैलेट गन चल रही है फिर हालात सामान्य कैसे? ज़्यादती के आरोप सच हैं क्या?
गज़नवी मिसाइल का टेस्ट क्या पाकिस्तान के इंडियन एयरस्पेस क्लोज़र की धमकियों से जुड़ा है?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement