
एबी बैटिंग, बॉलिंग और कीपिंग तीनों में माहिर रहे हैं.
ऐसे वायरल मैसेजों में एबी को दूसरे खेलों का भी चैंपियन खिलाड़ी बताया जाता है. लोग आराम से उन पर भरोसा भी कर लेते हैं.
क्या-क्या कहा जाता है एबी के बारे में?
ऐसे वायरल मैसेज में एबी को साउथ अफ्रीका में क्रिकेट के अलावा सात दूसरे खेलों का चैंपियन बताया जाता है.

यह मैसेज सोशल मीडिया पर बहुत पहले से वायरल होता रहा है.
1. वो नेशनल जूनियर हॉकी टीम में भी चुने गए थे.
2. वो नेशनल जूनियर फुटबॉल टीम में भी चुने गए थे.
3. एबी दक्षिण अफ्रीका की जूनियर रग्बी टीम के कप्तान भी रहे हैं.
4. डिविलियर्स ने स्कूल में स्विमिंग में रिकॉर्ड बनाया था और उन्होंने छह मेडल भी जीते हैं.
5. वो टेनिस भी खेलते थे और दक्षिण अफ्रीका की जूनियर डेविस कप टीम के भी सदस्य रहे हैं.
6. दक्षिण अफ्रीका जूनियर कैटेगिरी एथलेटिक्स की 100 मीटर दौड़ में एबी का रिकॉर्ड है.
7. डिविलियर्स अफ्रीका में अंडर-19 बैडमिंटन नेशनल चैंपियन रहे हैं.
8. खेलों के अलावा डिविलियर्स पढ़ाई में भी आगे थे. उन्हें एक साइंस प्रोजेक्ट के लिए नेल्सन मंडेला के हाथों नेशनल मेडल मिला था.
क्या है इन बातों की सच्चाई?
इन मैसेजों की सच्चाई का खुलासा खुद डिविलियर्स ने अपनी आत्मकथा में किया है. इस किताब का नाम "एबी दी ऑटोबायोग्राफी" है.

अपनी आत्मकथा में एबी डिवलियर्स ने इन सब बातों का खुलासा किया है.
डिविलियर्स ने अपनी किताब में इन बातों को गलत और बढ़ा-चढ़ा कर बताई गई बातें कहा है. इन सभी के बारे में जवाब दिया है.
1. नेशनल हॉकी टीम में चुने जाने पर उन्होंने लिखा कि उन्होंने स्कूल में बस अंडर-16 लेवल की हॉकी खेली है. वो कभी भी हॉकी की नेशनल टीम में नहीं चुने गए.
2. फुटबॉल की नेशनल टीम में चुने जाने के बारे में एबी ने लिखा है कि उन्होंने कभी किसी भी स्तर पर फुटबॉल नहीं खेला
3. जूनियर रग्बी टीम के कप्तान होने के बारे में डिविलियर्स ने लिखा कि वो अच्छी रग्बी खेलते हैं. लेकिन उन्होंने बस स्कूल लेवल पर रग्बी खेली है. उसमें भी वो कभी कप्तान नहीं रहे.
4. स्विमिंग रिकॉर्ड की बात पर एबी ने लिखा कि उन्होंने बस एक बार स्कूल में अंडर-9 ब्रेस्टस्ट्रोक रिकॉर्ड बनाया था. उसके अलावा कोई मेडल नहीं जीता है.
5. डिविलियर्स ने बताया है कि उन्होंने शुरुआती टाइम में टेनिस खेला है. अपने ग्रुप में वो नंबर वन थे. पर डेविस कप टीम में होने की बात एकदम गलत है.
6. एबी ने लिखा है कि उन्होंने कभी किसी दौड़ प्रतियोगिता में भाग ही नहीं लिया.
7. डिविलियर्स ने कहा कि उन्होंने बस एक बार बैडमिंटन खेला है. वो भी मार्क वाउचर के साथ. इसके अलावा कभी बैडमिंटन ही नहीं खेला. ऐसे में चैंपियन होने का तो सवाल ही नहीं है.
8. पढ़ाई के लिए नेशनल अवॉर्ड की बात को भी डिविलियर्स ने गलत बताया. उन्होंने कभी कोई ऐसा बड़ा सांइस प्रोजेक्ट नहीं किया जिसके लिए अवॉर्ड मिले.

एबी डिविलियर्स ने अपने बारे में फैली अफवाहों को झूठा बताया.
एबी ने बताया है कि वो गोल्फ अच्छा खेल लेते थे. लेकिन क्रिकेट के कारण गोल्फ छोड़ दिया. अब संन्यास के बाद वो अपना शौक पूरा करने के लिए गोल्फ खेलेंगे.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के कोच का लापरवाह खिलाड़ियों को सजा देने का ये तरीका मजेदार है
ये राशिद हमें दे दे अफगान… पर क्या बोले वहां के ठाकुर?
भारत के श्रीलंका के साथ हुए टेस्ट मैच फिक्स किए गए थे!
एक ओवर में छः छक्के मारने वाला पहला इंडियन!