The Lallantop

हिमेश रेशमिया ने तोड़े सिंगिंग के सारे रिकॉर्ड, गाया तीन नाक से गाना!

बीच में डीजे बराक ओबामा का जिक्र करते हैं तो लगता है कि रिटायरमेंट के बाद खाली नहीं बैठे मिस्टर प्रेसिडेंट.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
हिमेश रेशमिया के फैन्स ठंडा पानी पी लें. क्योंकि जो खुशखबरी हम देने जा रहे हैं उनके कानों से खुशी में मोम टपक सकता है. बात ये है कि हिमेश का नया गाना आया है. फिल्म का नाम है आप से मौसिकी. और गाने के बोल हैं- हमको समझ में नहीं आया, आप सुनकर अंदाजा लगाएं. क्योंकि इस गाने से ये इंडस्ट्री के मुलायम सिंह यादव हो गए हैं. गाना है 'आप' से मौसिकी का है लेकिन इस केजरीवाल और पंजाब चुनाव से मत जोड़िएगा. इतना हाई बीट गाना है कि नाचने वालों का फेफड़ा डांस फ्लोर पर गिर जाए. सबसे खास बात ये है कि इस गाने में हिमेश अपनी USP की तरफ लौटे हैं. मतलब वो स्पेशियलिटी जिसकी वजह से वो हिट रहे. नाक से गाने की वजह से. लेकिन वो बैक गियर में स्पीड को कंट्रोल नहीं कर सके और तीन नाकों से गा दिए. अब जो गाना बन पड़ा है उसके लिरिक्स को कानों से सुनकर समझ पाना लगभग असंभव हो गया है. समझ आ जाता अगर भाई ने सिर्फ एक नाक से गाया होता. गाना शुरू होता है तो कुछ आवाज आती है "पंप अप द वॉल्यूम" लेकिन नाक के जोर से ये वॉटर सुनाई देता है. पंप अप द वॉटर क्यों है ये समझ नहीं आता उनकी नाक है या टुल्लू मोटर. दूसरा डायलॉग आता है डीजे बराबुम. सुनकर लगता है कि डीजे बराक ओबामा कह रहे हैं. एक बार को तो हम चौंक ही गए कि रिटायर होते ही ओबामा ने जॉब भी पकड़ ली क्या? खैर, बाकी की लिरिक्स नहीं समझ आए हैं, अपने विवेक का इस्तेमाल करें. वैसे न भी समझें तो दिक्कत नहीं होगी, खाली पैर ही तो पटकने हैं. एंजॉय. https://www.youtube.com/watch?v=5jBSbuxmtAE

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement