The Lallantop

कनाडा में गुम हुई थी AAP नेता की बेटी, अब कॉलेज के पास बीच पर शव मिला

भारतीय छात्रा Vanshika पिछले तीन दिनों से लापता थी. कनाडा स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार, 29 अप्रैल को वंशिका की मौत की पुष्टि की. वो Canada में पढ़ाई करने गई थीं. लोकल पुलिस मौत के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
post-main-image
वंशिका दो साल पहले कनाडा गई थी. (Facebook/OICA - Ottawa Indo-Canadians Association)
author-image
अमन कुमार भारद्वाज

कनाडा में एक इंडियन स्टूडेंट की मौत हो गई है. 21 साल की वंशिका का शव ओटावा में अपने कॉलेज के पास बीच पर मिला. वंशिका के पिता का नाम दविंदर सैनी हैं, जो पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता हैं. वंशिका पिछले तीन दिनों से लापता थीं, और लगातार उन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन मंगलवार, 29 अप्रैल को कनाडा स्थित भारतीय दूतावास ने वंशिका की मौत की पुष्टि की.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अमन भारद्वाज की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के डेराबस्सी निवासी वंशिका करीब दो साल पहले कनाडा गई थीं. कनाडा में दो साल मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर उनकी एक हफ्ता पहले ही नौकरी लगी थी. ओटावा स्थित भारतीय दूतावास ने एक पोस्ट में बताया,

“हमें ओटावा में भारत की छात्रा वंशिका की मृत्यु की सूचना मिलने पर गहरा दुख हुआ है. इस मामले को संबंधित अधिकारियों के सामने उठाया गया है और लोकल पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. हम हर संभव मदद करने के लिए शोकाकुल परिजनों और लोकल कम्युनिटी एसोसिएशन के साथ संपर्क में हैं.”

Advertisement

वंशिका के पिता दविंदर सैनी के अनुसार 25 अप्रैल को उनकी अपनी बेटी के साथ आखिरी बार बात हुई थी. उन्होंने बताया कि बात करने के दौरान वंशिका नॉर्मल थीं. अगले दिन उनकी रूम पार्टनर का फोन आया कि वंशिका कमरे में वापस नहीं लौटी है और उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. इसके बाद पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. दो दिन बाद वंशिका का शव कॉलेज के नजदीक एक बीच के पास मिला.

ओटावा इंडो-कैनेडियन एसोसिएशन (OICA) ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया था कि वंशिका शुक्रवार, 25 अप्रैल की शाम से लापता है. वो किराये का कमरा देखने के लिए रात 8-9 बजे के आसपास 7 मैजेस्टिक ड्राइव स्थित अपने घर से निकली थीं. उनका फोन उस रात लगभग 11:40 बजे बंद हो गया था. वो अगले दिन एग्जाम भी नहीं दे पाई थीं, जो उनके स्वभाव के बिल्कुल उलट था. पुलिस को उनकी बॉडी तो मिल गई, लेकिन फोन अभी बरामद नहीं हुआ है.

वीडियो: दुनियादारी: भारत-पाक में जंग छिड़ी तो कौन किसकी तरफ़ होगा?

Advertisement

Advertisement