आम आदमी पार्टी (AAP) के एक पूर्व विधायक और मंत्री ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि केजरीवाल ने न्यायिक हिरासत में जाने के बाद मुख्यमंत्री पद पर रहने का अधिकार खो दिया है. इसे लेकर उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है.
'केजरीवाल के पास मुख्यमंत्री बने रहने का अधिकार नहीं' AAP के पूर्व मंत्री CM को हटाने के लिए HC पहुंचे
Aam Admi Party के पूर्व मंत्री Sandeep Kumar ने Arvind Kejriwal के मुख्यमंत्री बने रहने का तगड़ा विरोध किया. उन्होंने हाई कोर्ट से क्या कहते हुए CM को पद से हटाने की मांग की है?

आजतक से जुड़े संजय शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक AAP के पूर्व विधायक संदीप कुमार ने 7 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट में क्वो वारंटो रिट दायर की है. इस रिट के माध्यम से किसी व्यक्ति से उसके अधिकारों के तहत अमुक काम या फैसले के बारे में पूछा जा सकता है. इसके तहत उन्होंने अरविंद केजरीवाल के जेल में रहते हुए मुख्यमंत्री बने रहने के फैसले पर सवाल उठाया है. साथ ही पद से इस्तीफा देने की मांग की है.
कोर्ट का ऐसी याचिकाओं पर क्या कहना है?रिपोर्ट के मुताबिक हाई कोर्ट संदीप कुमार की याचिका पर 8 अप्रैल को सुनवाई कर सकती है. हालांकि, इससे पहले इसी तरह की मांग वाली दो याचिकाओं को कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है. इन याचिकाओं को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा था कि ये मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला है. इसमें कोर्ट का दखल नहीं बनता है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि इसे लेकर कोई संवैधानिक स्थिति पैदा होती है तो दिल्ली के उपराज्यपाल या राष्ट्रपति इस पर फैसला लेंगे. कोर्ट इसमें अपनी तरफ से कोई निर्देश नहीं जारी सकता है.
ये भी पढ़ें: 'BJP में जाएंगे?', गुजरात के AAP विधायक का जवाब केजरीवाल भी नहीं समझ पाएंगे
संदीप कुमार का नाम CD कांड में आया थासंदीप कुमार सुल्तानपुर माजरा से AAP विधायक रह चुके हैं. दिल्ली सरकार के कैबिनेट में वो महिला एवं बाल विकास मंत्री थे. साल 2016 में एक CD कांड के बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. इस CD में वो कथित तौर पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखे थे. इसके बाद 31 अगस्त, 2016 को अरविंद केजरीवाल ने संदीप कुमार को कैबिनेट पद से हटा दिया था. तब उन्हें AAP से भी निष्कासित कर दिया गया था.
वीडियो: ‘राजनीतिक विचारधारा…’ CJI ने वकीलों को किस बात के लिए नसीहत दी है?