The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gujarat AAP MLA Bhupat Bhayani says will not join bjp amid speculations will ask people

'BJP में जाएंगे?', गुजरात के AAP विधायक का जवाब केजरीवाल भी नहीं समझ पाएंगे

गुजरात में AAP के 5 उम्मीदवार जीते हैं.

Advertisement
Bhupat Bhayani AAP Gujarat
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और गुजरात के विसवादार से AAP विधायक भूपत भयानी (फोटो- आजतक)
pic
साकेत आनंद
11 दिसंबर 2022 (Updated: 11 दिसंबर 2022, 07:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आए दो दिन भी नहीं बीते, विधायकों ने पाला बदलने की तैयारी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी (AAP) के जूनागढ़ जिले के विसवादार से विधायक भूपत भयानी को लेकर खबरें आईं कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. भयानी ने बीजेपी में शामिल होने की बात से इनकार कर दिया है. हालांकि उन्होंने भविष्य के विकल्प जरूर खोल रखे हैं. उन्होंने कहा कि जनता से पूछकर तय करेंगे, जनता जो कहेगी वैसा ही करेंगे.

आजतक से जुड़ीं गोपी मनियार घांघर की रिपोर्ट के मुताबिक, भूपत भयानी ने कहा कि बीजेपी में जाने की खबर अभी तो गलत है. लेकिन आगे उन्होंने कहा, 

"मैंने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. लेकिन मेरे जिले और क्षेत्र के जो किसान हैं, उनका अगर भला हो सकता है तो सोचूंगा. जनता के बीच जाऊंगा जो बोलेंगे वही करूंगा. सरकार से मैंने चार-पांच मुद्दों को लेकर मांग की है. मैं जनता के बीच जाकर पूछूंगा कि बीजेपी में जाऊं कि नहीं. हमारे इलाके को सिंचाई का पानी चाहिए. हमारे किसानों की कई समस्याएं हैं, उनका समाधान देना है."

भूपत भयानी बीजेपी में रह चुके हैं. दो साल पहले वो आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. बाहर से समर्थन देने के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि ऐसा भी हो सकता है. इस सवाल पर, कि अगर जनता कहेगी कि बीजेपी में शामिल हो जाएं तो क्या ऐसा करेंगे. तो भयानी ने बताया कि अगर उनकी मांग पूरी हो जाएगी तो इस पर भी विचार करेंगे.

निर्दलीय विधायकों का BJP को समर्थन

रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में 3 निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है. इनमें बायड़ से विधायक धवल झाला, धानेरा से मावजी देसाई और वाघोड़िया से धर्मेन्द्र वाघेला शामिल हैं. धवल झाला और मावजी देसाई बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव में उतरे थे.

गुजरात में पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. पार्टी को कुल 12.9 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं राज्य की 182 सीटों में कम से कम 40 सीटें ऐसी रही जहां AAP दूसरे नंबर पर रही.

वीडियो: अरविंद केजरीवाल ने पर्ची में लिखकर कहा था, ये 3 नेता जीतेंगे, गुजरात परिणाम में क्या हुआ?

Advertisement