The Lallantop

AAP छोड़ कर वापस आने वाले पार्षद बोले, "केजरीवाल सपने में आए, बोले उठो और..."

रामचंद्र बवाना विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं. AAP में वापसी करने पर पार्षद ने कहा कि उन्होंने गलत फैसला लिया था. बोले कि उन्हें इस बात का एहसास हो गया है.

post-main-image
रामचंद्र नें 29 अगस्त को AAP में वापस वापसी कर ली है. पार्टी ने खुद इसकी तस्वीरें शेयर की हैं.

पिछले दिनों आम आदमी पार्टी (AAP) के 5 पार्षद BJP में शामिल हुए थे. इनमें से एक पार्षद का नाम रामचंद्र है. उन्होंने 29 अगस्त को AAP में वापस वापसी कर ली है. पार्टी ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं. रामचंद्र वार्ड नंबर 28 से पार्षद हैं.

AAP ने आरोप लगाया है कि BJP ने तीन दिन पहले आम आदमी पार्टी के पार्षद को धोखे से अपनी पार्टी में शामिल किया था. अब BJP को झटका लगा है. 

रामचंद्र बवाना विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं. AAP में वापसी करने पर पार्षद ने कहा कि उन्होंने गलत फैसला लिया था. बोले कि उन्हें इस बात का एहसास हो गया है. रामचंद्र ने कहा,

“मैं आम आदमी पार्टी का एक छोटा सिपाही हूं. मैंने गलत फैसला लिया था. लेकिन मैं फिर से अपने परिवार के पास लौट आया हूं. कल रात, हमारे मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) मेरे सपने में आए और मुझे डांटते हुए कहा कि रामचंद्र उठो. मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संदीप (पाठक) और सभी नेताओं से मिलो. जाओ और अपने कार्यकर्ताओं से मिलो."

पार्षद ने आगे कहा,

"CM साहब और पार्टी से मैं अब कभी दूर नहीं रहूंगा."

खबरों के मुताबिक रामचंद्र ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, सांसद संजय सिंह और संदीप पाठक समेत AAP के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर पार्टी में लौटने की इच्छा व्यक्त की थी. 29 अगस्त को रामचंद्र और उनके समर्थकों का वापस लिया गया.

उनका स्वागत करते हुए मनीष सिसोदिया ने X पर लिखा,

"मैंने आम आदमी पार्टी के पुराने सहयोगी और बवाना विधानसभा के पूर्व विधायक रामचंद्र से मुलाकात की. आज AAP परिवार में लौट आए हैं.”

पार्षद ने मनीष सिसौदिया और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में शपथ ली और कहा कि उन्हें गुमराह किया गया था. लेकिन भविष्य में वो ऐसे प्रभाव में नहीं आएंगे.  

वीडियो: तिहाड़ जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया क्या बोले?