तेलंगाना में कथित तौर पर चॉकलेट से दम घुटने की वजह से नौ साल के बच्चे की मौत हो गई. शनिवार, 26 नवंबर की इस घटना की जानकारी अब सामने आई है. खबर के मुताबिक बच्चा स्कूल में चॉकलेट खा रहा था जो उसके गले में फंस गई. इससे बच्चे की हालत इतनी बिगड़ी की उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी मौत हो गई.
पापा ऑस्ट्रेलिया से चॉकलेट लाए थे, बेटे के गले में वही चॉकलेट फंस गई, मौत!
9 साल का संदीप स्कूल में चॉकलेट खाते-खाते बेहोश हो गया था!

इंडिया टुडे/आजतक से जुड़े अब्दुल बशीर की रिपोर्ट के मुताबिक हैरान कर देने वाला ये मामला तेलंगाना के वारंगल जिले का है. मृतक बच्चे का नाम संदीप है. पुलिस ने बताया कि संदीप जिले के शारदा हाई स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ता था. उसके पिता कुंवर सिंह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से लौटे थे. वो बेटे के लिए चॉकलेट लेकर आए थे. बच्चा स्कूल में अक्सर चॉकलेट ले जाता था. शनिवार को भी वो चॉकलेट लेकर स्कूल गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल में सुबह 10 बजे के आसपास संदीप ने चॉकलेट खाई तो वो उसके गले में फंस गई. इस कारण बच्चे की सांस रुक गई. उसकी हालत बिगड़ी तो स्कूल प्रबंधन ने माता-पिता को फोन कर घटना की सूचना दी. बच्चे को तुरंत वारंगल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे ने अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था.
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक कुंवर सिंह के तीन बच्चे हैं. दो बेटे और एक बेटी. वो बच्चों के लिए चॉकलेट ऑस्ट्रेलिया से ही लाए थे. तीनों बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते हैं. घटना के दिन उनकी मां गीता सिंह ने उन्हें चॉकलेट दी थी. बताया गया है कि स्कूल की सीढ़ियां चढ़ते समय ही संदीप ने चॉकलेट खाना शुरू कर दिया था. उसी दौरान उसके गले में चॉकलेट फंसी और वो बेहोश हो गया. उसके साथियों ने स्कूल मैनेजमेंट को घटना की जानकारी दी तो बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया गया और पैरेंट्स को सूचना दे दी गई.
जानकारी मिलते ही कुंवर सिंह स्कूल पहुंचे और बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बच्चे के गले में फंसी चॉकलेट निकाल दी. लेकिन तब तक दम घुटने से संदीप की मौत हो चुकी थी. रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे के माता-पिता ने स्कूल के खिलाफ कोई शिकायत या केस दर्ज नहीं कराया है.
तेलंगाना: रील बना रहे लड़के को ट्रेन ने मारी टक्कर, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो