The Lallantop

मिस कोलंबिया बनीं मिस यूनिवर्स, लेकिन सिर्फ दो सेकेंड के लिए

एंकर की गलती से अटकी सांस. देकर छीन लिया गया मिस यूनिवर्स का ताज.

Advertisement
post-main-image
सोर्स: यूट्यूब
मिस यूनिवर्स 2015 का प्रोग्राम होस्ट कर रहे स्टीव हार्वी ने कर दी एक भयानक गलती. वो भी छोटी मोटी नहीं. विनर का नाम ही गलत अनाउंस कर दिया. पहले 'मिस कोलंबिया' अरिअद्ना अरिवालो को विनर डिक्लेअर कर दिया. और जब वो अपने खुशी के आंसू पोंछ रही थीं, तब माफी मांगते हुए कहा कि असल विनर 'मिस फिलिपींस' पिया अलोंजो वुर्ट्सबैक हैं. जो देखने लायक था, वो था मिस फिलिपींस का रिएक्शन.
https://www.youtube.com/watch?v=Z9aRmmWX5XI
और फिर मिस कोलंबिया ने मुस्कुराते हुए अपने सर से ताज उतरवाया.
https://twitter.com/janetmock/status/678773750117113856
शो के होस्ट स्टीव मीडिया के सामने और ट्विटर पर माफी मांगते फिर रहे हैं.
https://twitter.com/IAmSteveHarvey/status/678784871922290688
https://twitter.com/IAmSteveHarvey/status/678785560270491648
माफ़ी मांगते हुए स्टीव ने ये बताया कि जिस कार्ड से पढ़कर उन्हें विनर अनाउंस करना था, उसे देख कर वो कन्फ्यूज हो गए थे. 'द माइंड ब्लोइंग' नाम के ट्विटर हैंडल ने एक फोटो भी शेयर किया जिसे वो स्टीव का कार्ड बता रहे हैं.
https://twitter.com/TheMindBlowing/status/678904381895495680
वैसे स्टीव एक अमेरिकी टीवी होस्ट हैं. रेडियो और टीवी पर अपने कॉमेडी लिए पॉपुलर हैं. उनका शो 'स्टीव हार्वी' और 'सेलेब्रिटी फैमिली फ्यूड' खूब चलते हैं. पर इस बार कॉमेडी उन्हीं के साथ हुई है.
STEVE HARVEY WITH OBAMA
स्टीव के शो से एक स्क्रीनशॉट. सोर्स: यूट्यूब

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement