यूपी के मुरादाबाद में एक शख्स रोडवेज़ की बस में चढ़ा. उसके हाथ में एक थैला था. वो पीछे की आखिरी सीट पर जाकर बैठ जाता है. देर शाम बस बदायूं पहुंचती है. बस की सारी सवारियां उतर जाती हैं. लेकिन पीछे बैठा ये शख्स अपनी जगह से हिलता तक नहीं है. जब सारे लोग उतर गए तो ड्राइवर और कंडक्टर की नज़र उस शख्स पर पड़ी. वो उसके पास जाते हैं. शख्स ने अपनी सिर खिड़की पर टिकाया होता है. ड्राइवर-कंडक्टर आवाज़ देते हैं लेकिन वो नहीं उठता. उसे हिलाते हैं तो पता चला कि वो बेसुध है. पानी के छीटे मारते हैं लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता. अंत में उसे अस्पताल ले जाया जाता है. और वहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं.
चलती बस में युवक की मौत, सबको लगा खिड़की पकड़कर सो रहा है, बीमार मां से मिलने जा रहा था
यूपी रोडवेज़ की बस में हुई मौत.

हर रोज़ चलते-फिरते, नाचते-गाते, जिम करते, खेलते हुए लोगों की मौत की खबरें झकझोर रही हैं. ऐसी ही ये घटना यूपी से सामने आई है. मृतक शख्स का नाम निजामुद्दीन बताया जा रहा है. वो मुरादाबाद से बस में चढ़ा था. लेकिन बदायूं पहुंचने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है.
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक मृतक निजामुद्दीन मुरादाबाद के कटघर थाने का रहने वाला है. उसने बस कंडक्टर से बदायूं का टिकट लिया था. खबर के मुताबिक मृतक की मां की तबीयत ठीक नहीं थी. वो बदायूं में थीं. उन्हीं से मिलने निजामुद्दीन बस से बदायूं जा रहा था.
फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि निजामुद्दीन की मौत हुई कैसे. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि युवक को किसी तरह की बीमारी नहीं थी. डॉक्टरों का कहना है कि या तो रास्ते में उसे दिल का दौरा पड़ा या फिर ठंड से उसकी मौत हो गई. इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकती है.
वीडियो: छींक ने ली 18 साल के लड़के की जान: 23 साल के टीचर को हार्ट अटैक आया, बच्चों के सामने हुई मौत!