महाराष्ट्र में नवी मुंबई के उरण इलाके में 27 जुलाई को झाड़ियों में एक लड़की का शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि लड़की को चाकू मार गया था. पुलिस ने मृतका की उम्र 20 साल बताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर, मामले में FIR दर्ज कर ली है. मृतका के पिता ने जिस शख्स पर हत्या का आरोप लगाया है, वो फिलहाल फरार है. पुलिस को शक है कि एकतरफा ‘प्यार’ के चलते लड़की की हत्या की गई. मामले में आगे की जांच जारी है.
ऑफिस के लिए निकली लड़की वापस घर नहीं आई, पुलिस को दो दिन बाद झाड़ियों में उसकी लाश मिली
घटना नवी मुंबई के उरण इलाके की है. परिवार ने 25 जुलाई को लड़की के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गुमशुदा लड़की की लाश 27 जुलाई को झाड़ियों में मिली. पुलिस को शक है कि एकतरफा ‘प्यार’ के चलते लड़की की हत्या की गई.

न्यूज एजेंसी ANI को इस मामले की जानकारी देते हुए उरण पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर राजेंद्र कोटे ने बताया,
“आज सुबह करीब 2 बजे हमारे थाने में फोन आया कि उरण रेलवे स्टेशन के सामने झाड़ियों में एक लड़की की डेड बॉडी पड़ी है. जांच के बाद हमें पता चला कि ये लगभग 20 साल की लड़की थी. किसी ने उसे चाकू मार दिया था और उसे वहीं छोड़ दिया था. हमने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है. यशश्री शिंदे नाम की लड़की उरण की रहने वाली थी. वह बेलापुर में किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी.”
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यशश्री गुरुवार, 25 जुलाई को घर से ऑफिस के लिए निकली थी. जब वो समय पर घर नहीं लौटी, तो परिवार ने खोजबीन शुरू की. कहीं कुछ नहीं पता चलने पर परिवार पुलिस स्टेशन पहुंचा और यशश्री के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने लड़की की खोजबीन शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु के पीजी में घुसकर गर्लफ्रेंड की दोस्त का गला रेता था, आरोपी भोपाल से अरेस्ट
पुलिस ने आगे बताया कि शनिवार, 27 जुलाई की भोर में 2 बजे सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास एक लड़की का शव पड़ा है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जांच में आगे पता चला कि वो शव यशश्री का है. परिवार द्वारा शव की पहचान के बाद हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.
यशश्री के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज गया है. मीडिया से बात करते हुए मृतका यशश्री के पिता ने दाऊद शेख नाम के व्यक्ति पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि ये एकतरफा 'प्यार' का मामला हो सकता है. पुलिस ने बताया कि लड़की के पेट और पीठ पर चाकू के कई घाव मिले हैं. अभी हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आगे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हिसाब से FIR में अन्य धाराएं जोड़ी जा सकती हैं.
वीडियो: जिस लड़की की हत्या के आरोप में 6 लोगों को जेल हुई थी, वो जिंदा मिल गई