The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bengaluru pg girl murder karna...

बेंगलुरु के पीजी में घुसकर गर्लफ्रेंड की दोस्त का गला रेता था, आरोपी भोपाल से अरेस्ट

Bengaluru के एक पीजी में हुई लड़की की हत्या के आरोपी को कर्नाटक पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी.

Advertisement
Bengaluru pg murder bihar kriti kumari accused madhya pradesh
बेंगलुरु के एक पीजी में कृति (दाएं) की हत्या कर दी गई थी. आरोपी का नाम अभिषेक (बाएं) बताया जा रहा है. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
27 जुलाई 2024 (Updated: 27 जुलाई 2024, 07:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु (Bengaluru) के कोरमंगला इलाके में एक पीजी के अंदर एक लड़की की हत्या कर दी गई थी. कर्नाटक पुलिस ने हत्या के आरोपी को मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम अभिषेक बताया जा रहा है. 23 जुलाई को युवती की हत्या करने के बाद वह मध्य प्रदेश भाग गया था.

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए आरोपी से बेंगलुरु में पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने बताया कि 23 जुलाई को कृति कुमारी काम करके वापस पीजी आईं. उनकी रूममेट पीजी से बाहर थी. इसी बीच आरोपी अभिषेक करीब रात 11.30 बजे पीजी में घुसा. कुछ ही देर में उसके और कृति के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई.

पुलिस के मुताबिक वीडियो में दिख रहा है कि अभिषेक ने धारदार हथियार से कृति का गला रेता. उसने युवती पर कई वार किए, जिससे कृति की मौत हो गई. अभिषेक फरार हो गया. यह घटना जिस - भार्गवी होम्स फॉर लेडीज - में घटी, वो दक्षिण पूर्व पुलिस उपायुक्त कार्यालय और कोरमंगला पुलिस स्टेशन से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर है. पुलिस ने घटना के लिए पीजी के मालिक की लापरवाही को भी जिम्मेदार ठहराया है.

वहीं पीजी के मालिक ने बताया कि घटना के समय केयरटेकर का परिवार चौथी मंजिल पर खाना खा रहा था. उसी वक्त आरोपी अंदर घुसा. केयरटेकर के परिवार का दावा है कि उन्होंने आरोपी को पहले भी पीजी में घुसने से कई बार रोका था. उनका भी कहना है कि कृति की रूममेट उससे मिलती रहती थी.

ये भी पढ़ें - गर्लफ्रेंड से लड़ाई हुई तो उसकी रूममेट का गला रेत कर हत्या कर दी, आरोपी का कुछ अता-पता नहीं

मृतक कृति कुमारी बिहार की रहने वाली थीं. रिपोर्ट के मुताबिक़ कृति ने MBA किया हुआ था. और वो एक निजी कंपनी में काम करती थीं. बताया जा रहा है कि कृति की रूममेट से अभिषेक के संबंध थे. आरोपी अभिषेक भोपाल का रहने वाला है. उसने बंगलुरु में एक निजी फर्म में काम किया था. लेकिन कुछ समय पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी.

कृति और अभिषेक की गर्लफ्रेंड, दोनों ही भार्गवी स्टेइंग होम्स में रहती थीं. पुलिस को ये भी पता लगा है कि कपल के बीच कुछ समस्याएं चल रही थीं. और इस वजह से अभिषेक की गर्लफ्रेंड कृति की सलाह पर उसके पीजी में रहने चली गई थी.

वीडियो: सोशल लिस्ट : बेंगलुरु में जूते की दुकान में भी टीम मीटिंग लेती दिखी लड़की, काम के तरीकों पर छिड़ी बहस

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement