कल 14 अप्रैल है. संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती है. और लोग परेशान हैं कि कल छुट्टी है या नहीं. हम इसका जवाब लेकर आए हैं, जो है ‘हां’, आंबेडकर जयंती पर छुट्टी है. पूरे देश में छुट्टी है. लेकिन सब लोगों की नहीं है.
आंबेडकर जयंती को पूरे देश में छुट्टी, लेकिन मिलेगी किस-किस को?
लोग बहुत कन्फ्यूजन में हैं. हम दूर किए देते हैं.

वो केंद्र सरकार ने अपने एक नोटिफिकेशन में बता रखा है. मंगलवार, 11 अप्रैल को उसने आंबेडकर जयंती पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश (Holiday on Ambedkar Jayanti) की घोषणा की थी. सारा कन्फ्यूजन 'पूरे देश' लिखे जाने की वजह से है.
लेकिन नोटिफिकेशन में लिखे 'पूरे देश' का मतलब हरेक क्षेत्र और उसमें काम करने वाले लोग नहीं आते. निजी क्षेत्र के कई उद्यमों में कार्यरत लोग रोज की तरह कल भी काम करेंगे. छुट्टी का आनंद लेंगे केंद्र और सभी राज्य सरकारों के मंत्रालयों और विभागों के कर्मचारी.
केंद्र के नोटिफिकेशन के बाद मंगलवार को ही कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने एक कार्यालय ज्ञापन जारी किया था. इसे देखकर पता चलता है कि केंद्र सरकार के तमाम मंत्रालयों और विभागों के कर्मचारियों की कल छुट्टी है. ज्ञापन के मुताबिक,
‘14 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) को डॉ. बी.आर. आंबेडकर के जन्मदिन पर पूरे भारत में सरकारी इंडस्ट्री सहित केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों के लिए अवकाश घोषित करने का फैसला किया गया है. यह निर्णय नेगोशिएबल इंस्ट्रमेंट्स एक्ट, 1881 (26 ऑफ 1881) की धारा 25 के तहत लिया गया है.’


सरकार के नोटिफिकेशन जारी करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी 14 अप्रैल को अवकाश की घोषणा की. पहले जारी कोर्ट के वार्षिक कैलेंडर में इस दिन छुट्टी नहीं थी. बाद में जारी सर्कुलर के अनुसार चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के निर्देश पर इस दिन कोर्ट और उसकी रजिस्ट्री बंद रहेंगे. सर्कुलर 11 अप्रैल को जारी किया गया था. कुछ वकीलों की तरफ से मांग की गई थी कि आंबेडकर जयंती के मौके पर आधिकारिक अवकाश रहे. शीर्ष अदालत के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने भी 14 अप्रैल को अवकाश घोषित कर दिया है.
एक बात और. हर साल आंबेडकर जयंती से कुछ दिन पहले सरकारी छुट्टी की घोषणा की जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये तारीख सरकारी कैलेंडर में बतौर अवकाश शामिल नहीं है. इसीलिए विशेष आदेश जारी कर इस दिन छुट्टी का ऐलान किया जाता है.
वीडियो: डॉ. अम्बेडकर की पत्नी सविता अंबेडकर की किताब से हुआ उनके रिश्तों का खुलासा