The Lallantop

250 का लॉटरी टिकट, इनाम मिला 10 करोड़ रुपये, 11 महिला सफाईकर्मियों की पलटी किस्मत!

इनाम की घोषणा से पहले इन सभी महिलाओं की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि लॉटरी का 250 रुपये का टिकट खरीदने के लिए भी उन्हें मिलकर पैसे जोड़ने पड़े. अब सबकी किस्मत एकसाथ चमक गई है.

Advertisement
post-main-image
केरल की 11 महिला सफाई कर्मचारियों ने जीती 10 करोड़ की लॉटरी. (फोटो क्रेडिट - इंडिया टुडे)

केरल की 11 महिला सफाईकर्मियों की जिंदगी एक लॉटरी से बदल गई है. इस लॉटरी से उन्हें 2-4 लाख की नहीं, पूरे 10 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा. इनाम की घोषणा से पहले इन सभी महिलाओं की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि लॉटरी का 250 रुपये का टिकट खरीदने के लिए भी उन्हें मिलकर पैसे जोड़ने पड़े. अब सबकी किस्मत एकसाथ चमक गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
250 की लॉटरी ने दिलाए 10 करोड़!

जाहिर है सभी की खुशी का ठिकाना नहीं है.  इंडिया टुडे से जुड़े शिबिमोल की रिपोर्ट के मुताबिक लॉटरी जीतने वाली महिलाओं में शामिल राधा ने कहा,

"हमें तो यकीन नहीं हो रहा है. हम कई आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. उम्मीद है इस रकम से हमारे कर्ज उतर जाएंगे."

Advertisement

ये महिलाएं केरल के मलप्पुरम जिले से आती हैं. यहां की परापनंगडी नगरपालिका की हरित कर्म सेना में बतौर सफाईकर्मी काम करती हैं. ये इकाई केरल के 'कुदुमश्री मिशन' के तहत काम करती है. इसमें कार्यरत महिलाएं घरों और दूसरी जगहों से नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरा इकट्ठा कर उसे रीसाइकलिंग के लिए भेजती हैं. इनमें से एक राधा मुंडुपालथिल को कुछ समय पहले मानसून बंपर लॉटरी के बारे में पता चला था. पुथारीकल इलाके की रहने वाली राधा ने बताया कि लॉटरी बेचने वाले ने जोर देकर उनसे कहा था कि वे इसे खरीद लें.

तस्वीर- इंडिया टुडे

लॉटरी टिकट का दाम 250 रुपये था. राधा के पास उस वक्त इतने भी पैसे नहीं थे कि टिकट अकेले खरीद लें. तो उन्होंने अपने साथ काम करने वाली दूसरी महिलाओं से संपर्क किया. कुल 11 महिलाओं ने थोड़े-थोड़े पैसे देकर टिकट ले लिया. MB 200261 नंबर का ये टिकट उनकी किस्मत बदलने वाला था.

रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार, 26 जुलाई को ये महिलाएं रोज की तरह अपना काम कर रही थीं. उसी दौरान उन्हें पता चला कि उन्हें 10 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. सभी की पहचान करने में थोड़ा समय लग गया. गुरुवार, 27 जुलाई को सभी के नाम सामने आए. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक इनके नाम हैं, शीजा, पार्वती, बिंदू कोझुक्कुमल, लीला कुरुलिल, रश्मी पुल्लनचेरी, कार्थियायनी पट्टानाथ, राधा मुंडुपालथिल, कुट्टीमालु चेरुकुट्टियिल, बेबी चेरुमनिल, चंद्रिका थुडुसेरी और शोभा कुरुलिल.

Advertisement
पहले भी खेली है लॉटरी

महिलाओं ने बताया कि वे अब तक चार बार लॉटरी खेल चुकी हैं. पिछली बार उन्हें ओणम के दौरान 1000 रुपये की लॉटरी लगी थी. लेकिन इस बार के टिकट से छप्पर फाड़ पैसा मिला है. राधा ने बताया कि पलक्कड़ स्थित लॉटरी एजेंसी 'न्यू स्टार' से जुड़े शख्स ने उन्हें टिकट बेचा था. इनाम की घोषणा के बाद उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक में टिकट सबमिट कर दिया है. जल्दी ही उन्हें इनाम का पैसा मिल जाएगा. टैक्स और कमीशन का पैसा कटने के बाद करीब 6.3 करोड़ रुपये मिलेंगे.

तस्वीर- इंडिया टुडे

द हिंदू से बात करते हुए महिलाओं ने कहा कि अब वे बिना कर्ज और गरीबी के अच्छे दिनों की आशा करती हैं. वे कहती हैं,

"हमारी जिंदगी मुश्किलों से भरी रही है. सफाई का काम कर किसी तरह गुजर-बसर हो रही है. लेकिन हम खुश हैं. हम घरों से, दुकानों से नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरा इकट्ठा करते हैं. फिर इसकी रीसाइक्लिंग की जाती है. हम एक सार्थक काम कर रहे हैं."

इन महिलाओं का कहना है कि इनाम मिलने के बाद भी वे सफाई का काम नहीं छोड़ेंगी.

वीडियो: ज़नाना रिपब्लिक: बच्चों से Nude Painting कराने को लेकर महिला पर दर्ज हुआ था केस, कोर्ट ने ये बात कह खारिज कर दिया!

Advertisement