The Lallantop

10 साल की इंडियन गर्ल ने ऐसा गिटार बजाया, अमेरिकियों ने 'देवी' कहा, महिंद्रा ने बड़ा ऑफर दे दिया

आनंद महिंद्रा ने America's Got Talent में 10 साल की माया नीलकांतन के परफॉर्मेंस का वीडियोX पर शेयर किया है. साथ ही, माया को Mahindra Blues Festival में परफॉर्म करने के लिए इनवाइट किया है.

post-main-image
आनंद महिंद्रा भी Maya Neelakantan के कायल हो गए. (फोटो: X)

America's Got Talent के सीजन 19 के ऑडिशन में एक भारतीय बच्ची ने कमाल कर दिया. 10 साल की माया नीलकांतन ने अपने गिटार से ऐसी धुन छेड़ी की शो के जज और वहां बैठी ऑडियंस हैरान रह गई. माया की परफॉर्मेंस देख चारों जजों साइमन कॉवेल, सोफिया वेरगारा, हेइडी क्लम और होवी मैंडेल ने 'हां' बोलकर उन्हें सेलेक्ट कर लिया. साइमन कॉवेल ने माया को 'रॉक गॉडेस' तक कह दिया. ये बच्ची सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि भारत में भी छा गई है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, Maya Neelakantan के कायल हो गए हैं. उन्होंने इस भारतीय गिटारिस्ट की परफॉर्मेंस का वीडियो खुद X पर शेयर किया है.

आनंद महिंद्रा ने लिखा,

"हे भगवान 
माया नीलकांतन केवल 10 साल की हैं. 10! 
हां, साइमन, वो एक रॉक गॉडेस हैं. 
देवियों की भूमि से. 
हमें उन्हें @mahindrablues में अपना काम करने के लिए यहां वापस लाना होगा."

मुंबई में हर साल Mahindra Blues Festival नाम का एक म्यूजिक इवेंट होता है. इसे महिंद्रा ग्रुप की ओर से कराया जाता है, जिसमें देश-विदेश के मशहूर संगीतकार अपनी परफॉर्मेंस देते हैं. माया नीलकांतन को आनंद महिंद्रा ने इसी म्यूजिक फेस्ट के लिए इनवाइट किया है.

आनंद महिंद्रा को जवाब देते हुए, नीलकांतन ने लिखा,

"बहुत-बहुत धन्यवाद @anandmahindra जी! आपसे ये सुनना सम्मान की बात है! मुझे ये देखकर बहुत खुशी हुई कि लोगों को कर्नाटक संगीत और हेवी मेटल को मिलाने का मेरा वर्जन पसंद आया क्योंकि मुझे ये दोनों ही पसंद हैं. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद! ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है!"

आनंद महिंद्रा ने माया नीलकांतन का जो वीडियो शेयर किया है, उस पर अब तक 12 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं America's Got Talent के यूट्यूब चैनल पर माया के ऑडिशन का 25 जून को डाला गया था, जिस पर अब तक 21 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. बता दें कि माया ने अपने ऑडिशन में अमेरिकी रॉक बैंड पापा रोच (Papa Roach) के 'लास्ट रिज़ॉर्ट' का म्यूजिक परफॉर्म किया था.

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'पुष्पा' की तर्ज पर यूपी में हुई शराब तस्करी, नन्ही रिपोर्टर के टैलेंट पर बावला हुआ इंटरनेट