The Lallantop
Logo

साल के आखिर में क्यों बनाए जाते हैं Year Ender? क्या है इतिहास?

हर बार की तरह इस साल भी 100 सालों के, 75 सालों के अलाना-फलाना रिकॉर्ड टूट रहे हैं.

Advertisement

साल का काफी क्लीशे समय चल रहा है. विंटर लव, विंटर ग्लो की बातें हो रही हैं. सहूलियत के हिसाब से कोई मूंगफली चबा रहा है तो कोई मनाली ट्रिप का आनंद ले रहा है. हर बार की तरह इस साल भी 100 सालों के, 75 सालों के अलाना-फलाना रिकॉर्ड टूट रहे हैं. सोशल मीडिया पर 100 सालों में पहली बार..., 75 साल का रिकॉर्ड टूटा जैसे फैक्ट्स की बाढ़ आ गई है. कभी दिसंबर में सबसे ज्यादा बारिश, तो कभी इतने सालों बाद सबसे गर्म अक्टूबर के दावे. विंटर vs समर की डिबेट भी चल रही है. इसी डिबेट में मैं भी थी. तभी हमारे मैनेजर ने पूछा - इस साल का मीम राउंड अप बनाया क्या? तौबा-तौबा, सारा मूड वहीं खराब हो गया. माने क्या है ये राउंड अप. क्यों बनाएं हम ईयर एंडर (Year ender), क्यों जानना है आपको साल भर का रैप अप. क्यों सुनना साल के उन इरिटेटिंग मीम्स को फिर से, जिन्होंने साल भर ब्रेनरॉट (Brain rot) कर दिया? क्या है इन ईयर एंडर्स की कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement