गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार शास्त्रीय गायक और सितार वादक उस्ताद शुजात हुसैन खान (Shujaat Husain Khan) साहब आए. उन्होंने अपने पिता उस्ताद विलायत खान (Vilayat Khan) साहब से लेकर उस्ताद अमीर खान साहब, पं. भीमसेन जोशी, पं. रविशंकर के बारे में भी बात की. शुजात साहब ने न्यूज़रूम में सितार भी बजाया. उन्होंने किशोर कुमार(Kishore Kumar), मोहम्मद रफ़ी (Mohammed Rafi), लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), नौशाद के मज़ेदार क़िस्से सुनाये. अपने पिता विलायत ख़ान साहब से मनमुटाव पर भी शुजात साहब ने खुलकर बात की. सौरभ द्विवेदी के साथ शुजात खान साहब का पूरा इंटरव्यू देखिए.
गेस्ट इन द न्यूजरूम: उस्ताद शुजात हुसैन साहब ने मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर से जुड़े कौन से क़िस्से सुनाए? सितार सुन न्यूज़रूम झूमा
शास्त्रीय गायक और सितार वादक उस्ताद Shujaat Husain Khan इस बार Guest in the Newsroom के मेहमान बने. उन्होंने Lata Mangeshkar और Mohammed Rafi समेत कई गायकों से जुड़े क़िस्से तो सुनाए ही. साथ ही, अपने पिता से मनमुटाव को लेकर भी अपनी बात रखी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement