The Lallantop
Logo

तारीख: ईरान का वो शरणार्थी की जो 18 साल तक एयरपोर्ट पर रहा

The Terminal इरान के रेफ्यूजी Mehran Karimi Nasseri की जिंदगी पर आधारित है.

Advertisement

Steven Spielberg. Sci-Fi हों या सच्ची घटनाओं से इंस्पायर होकर फिल्में बनाना, Spielberg ने एक से बढ़कर एक पिक्चरें दर्शकों को दी हैं. उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक है 1993 में आई फिल्म Schindler's List. फिल्म एक जर्मन उद्योगपति, ऑस्कर शिंडलर की कहानी पर आधारित है. ऑस्कर शिंडलर ने वर्ल्ड वॉर II के दौरान अपने कारखानों में काम करने वाले एक हज़ार से ज़्यादा पोलिश-यहूदी शरणार्थियों को Holocaust से बचाया था. इस फिल्म का एक डायलॉग भी बहुत फेमस हुआ- “This list is life”. और इसी फे़हरिस्त में शामिल है फिल्म- The Terminal. जो कि इरान के रेफ्यूजी Mehran Karimi Nasseri की जिंदगी पर आधारित है. मेहरान फ्रांस के टर्मिनल 1 पर 18 साल के लिए फंस गए थे. क्या है मेहरान की कहानी, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.

Advertisement

Advertisement
Advertisement