भारत कब आजाद हुआ- 15 अगस्त, 1947 को. आजादी के बाद पहली बार तिरंगा कहां फहराया गया? - राजधानी दिल्ली में, लाल किले की प्राचीर पर. अब मुश्किल सवाल, इस काम के लिए लाल किले को ही क्यों चुना गया? जवाब लम्बा है, इसलिए चलेंगे इतिहास पर. 12 मई की तारीख थी. साल था 1639. जब मुग़ल बादशाह शाहजहां ने लाल किले की नींव रखी थी. यहां से शुरुआत हुई एक अफ़साने की. जिसमें बादशाह था, साजिशें थी, एक क्रांति थी और था एक मुक़दमा. अफसाना साल दर साल बदलता रहा, किरदार बदलते रहे लेकिन मंच एक ही रहा. लाल किला. क्या है लाल किले का इतिहास. जानेंगे आज के एपिसोड में.
तारीख: 15 अगस्त को तिरंगा फहराने के लिए लाल किला क्यों चुना गया?
हर 15 अगस्त को प्रधानमंत्री लाल किले से तिरंगा फहराते हैं और देश को सम्बोधित करते हैं. 1947 से ये प्रथा चली आ रही है, लेकिन लाल किला ही क्यों चुना गया?
Advertisement
Advertisement
Advertisement