The Lallantop
Logo

तारीख: लोहागढ़ किले में ऐसा क्या था कि मुगल, मराठा, अंग्रेज, कोई नहीं जीत पाया?

अंग्रेज़ों को सन् 1805 में एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। एक महीने से अधिक समय तक, राजस्थान के भरतपुर में ताकत के स्तंभ 'लोहागढ़ किले' ने लगातार हमलों का सामना किया। लेकिन ये क़िला, दुनिया जीत चुके अंग्रेज़ों के सामने भी अजेय रहा. गहरी खाइयों और विशाल सुरक्षा से घिरे लोहागढ़ की दिलचस्प कहानियां हैं.

Advertisement

अंग्रेज़ों को सन् 1805 में एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। एक महीने से अधिक समय तक, राजस्थान के भरतपुर में ताकत के स्तंभ 'लोहागढ़ किले' ने लगातार हमलों का सामना किया।  लेकिन ये क़िला, दुनिया जीत चुके अंग्रेज़ों के सामने भी अजेय रहा. गहरी खाइयों और विशाल सुरक्षा से घिरे लोहागढ़  की दिलचस्प कहानियां हैं.  "आयरन फोर्ट" के लचीलेपन, इसके प्रतीकात्मक महत्व, मुगलों पर जाटों की जीत और अंग्रेजों की हार की कहानियों इनमें शामिल हैं। लॉर्ड लेक की क्रूर रणनीति कैसे लोहागढ़ की दीवार को नहीं गिरा सकी?  अजेय लोहागढ़ किले की तमाम जानकारी देखें तारीख का ये एपिसोड.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement