The Lallantop
Logo

तारीख: भारत के शेख़ कैसर को अमेरिका में कैसी यातनाएं दी गईं? एक बिस्किट पर कैसे जिंदा रहे?

मेरिका को आज़ादी 1776 में मिल गई हो, लेकिन अश्वेतों को गुलाम समझने वाली मानसिकता से आज़ादी सालों बाद मिली. ब्लैक्स को इक्वल्स की परिभाषा में बहुत बाद में जोड़ा गया.

Advertisement

अमेरिका से एक व्यापारी एशिया आया. 1785 में चाय, रेशम, अफ़ीम और दालचीनी जैसी चीज़ें अपने जहाज़ में भर ले गया. कहते हैं ‘द पल्लास’ नाम का जहाज़ पहला ऐसा जहाज़ था, जो भारत और चीन से सामान भरके अमेरिका पहुंचा था. जॉन ओ'डोनेल नाम के व्यापारी ने ये सामान वहां बेचकर खूब मुनाफ़ा कमाया. और जिस जहाज से वो सामान लाया गया था, उस पर 35 भारतीयों का एक समूह भी था. इन्हीं में से एक शख़्स था शेख़ कैसर. वो एक लश्कर था. लश्कर तब उन्हें कहा जाता था, जो विदेशी जहाज़ों की समंदर में मदद किया करते थे. ये लश्कर कैसे पहुंचे थे अमेरिका? क्या इन्हें किडनैप किया गया था? इनको क्या-क्या यातनाएं दी गईं? एक बिस्किट के सहारे ये लोग कैसे ज़िंदा रहे? और इनके बाद भी अमेरिका गए लोगों पर क्या अत्याचार हुए? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.

Advertisement

Advertisement
Advertisement