इश्क़ में ताजमहल हो जाना, सुना होगा आपने. लेकिन क्या इश्क़ में हॉस्पिटल होना सुना है. नहीं सुना तो सुनिए. कहानी ऐसे प्रेम की, जिसके चलते भारत के पहले कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखी गई. कैसे एक हीरे को गिरवी रखकर बची एक कम्पनी और फिर उसी हीरे को बेचकर बची लोगों की जान. इस कहानी का तेंदुलकर से क्या कनेक्शन है और कैसे आता है इस कहानी में होमी जहांगीर भाभा का नाम. जानेंगे सब इस एपिसोड में.
तारीख: इश्क़ में अस्पताल, ये Tata ही कर सकते थे!
कहानी ऐसे प्रेम की, जिसके चलते भारत के पहले कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखी गई.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement