कहानी एक समुद्री लुटेरे की. जिसने मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब के खजाने से 900 करोड़ (आज के हिसाब से) लूटे और हवा में गायब हो गया. इस लूट को इतिहास की सबसे बड़ी समुद्री लूट माना जाता है. इस लूट से औरंगज़ेब इतने आगबबूला हुए कि उन्होंने सीधे ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की गर्दन पकड़ी. लुटेरे के सर पर करोड़ों का इनाम रखा गया. लन्दन से लेकर अमेरिका तक लुटेरे को खोजने की कोशिश हुई. इतिहास में पहली बार हो रहा था कि इतने बड़े पैमाने पर किसी की खोज की जा रही थी. इसके बावजूद लुटेरा कभी हाथ नहीं आया. 2021 में जब इस लूट के सिक्के अमेरिका में मिले तो कहानी का एक और पहलू सामने आया. पता चला कि मुग़ल खजाने को लॉन्डर करने के लिए अश्वेत गुलामों के कारोबार का सहारा लिया गया था. कौन था ये लुटेरा और कैसे मुग़ल खजाने की लूट को अंजाम दिया गया? देखिए वीडियो.
तारीख: हेनरी एवरी ने मुग़ल खजाने को कैसे लूटा था?
1695 में हेनरी एवरी नाम के एक समुद्री डाकू ने मक्का से सूरत लौट रहे मुग़ल बेड़े पर हमला कर उसे लूट लिया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement