The Lallantop
Logo

जब लाहौर में प्लेन उतारकर रॉ के जाल में फंस गया पाकिस्तान!

1971 में जम्मू कश्मीर डेमोक्रेटिक लिबरेशन पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद हाशिम क़ुरैशी और अशरफ़ क़ुरैशी ने एक भारतीय विमान को नकली पिस्तौल के दम पर हाईजैक कर लिया था.

Advertisement

इस कहानी की शुरुआत होती है 1950 से. क्या हुआ था इस साल? जम्मू कश्मीर प्लेबिसाइट फ्रंट नाम के एक संगठन की शुरुआत हुई थी. वो गुट जो जम्मू-कश्मीर में जनमत-संग्रह कराना चाहता था. कश्मीर के कई युवा इस संगठन से जुड़े. इनमें से एक का नाम था मकबूल बट. 1959 में पुलिस से बचने के लिए मकबूल बट(Maqbool Bhat) पाकिस्तान गया और पेशावर यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया. यहां उर्दू भाषा में मास्टर्स करने के बाद 1961 में उसने पाकिस्तान में एक लोकल इलेक्शन लड़ा और जीता भी.

Advertisement

इस दौरान वो लगातार कश्मीर की आजादी के लिए मांग उठा रहा था. हालांकि उसका कहना था कि कश्मीर, भारत या पाकिस्तान, किसी का हिस्सा न होकर एक अलग आजाद मुल्क होना चाहिए. 1965 में उसने अपने कुछ सहयोगियों के साथ एक नया गुट बनाया, नेशनल लिबरेशन फ्रंट (NLF). देखिए वीडियो. 

Advertisement
Advertisement