The Lallantop
Logo

तारीख: भगत सिंह ने कैसे बनाया था दिल्ली की सेंट्रल असेंबली को उड़ाने का प्लान?

बम फेंकने से पहले भगत सिंह ने जूते क्यों बदले?

Advertisement

आज 8 अप्रेल है. आज की तारीख का संबंध है दिल्ली की सेंट्रल असेंबली पर हुए बम धमाके से. घड़ी देने के बाद बटुकेश्वर भगत सिंह से कहते हैं, चलो. लेकिन तभी भगत एक और बार ठहर जाते हैं. उनकी नज़र जयदेव के जूतों पर पड़ती है. क्रांति की राह में कांटे हैं. सो जूतों का भी वही हाल हुआ है. भगत अपने जूतों को देखते हैं. एक दम नए. उन्हें ख़ास तौर पर पुलिस की नज़र से बचने के लिए वेशभूषा के तौर पर खरीदा गया है. भगत जयदेव से कहते हैं, जूते बदल लो, ये वैसे भी अब मेरे किसी काम नहीं आने वाले. देखिए वीडियो.

Advertisement

 


 

Advertisement

 

Advertisement