रेडक्लिफ ने लाहौर को पाकिस्तान के हिस्से में जोड़ा और अमृतसर–लाहौर के बीच से बंटवारे की लकीर खींच दी. इसी लकीर में भारत के हिस्से अटारी आया और पाकिस्तान के सिरे पर रहा वाघा. प्राचीन सिल्क रूट, उत्तरापथ, सड़क-ए-आजम, ग्रांड ट्रंक रोड जैसे नामों से पहचाने गए 2500 साल पुराने आदान-प्रदान को दो देशों की चौकियों से बांट दिया गया. क्या है अटारी-वाघा बॉर्डर की कहानी, जानने के लिए देखें पूरा एपिसोड.
तारीख: कहानी अटारी-वाघा बॉर्डर की जिसे भारत और पाकिस्तान ने बंद कर दिया है
Pahalgam Attack में Pakistan के प्रत्यक्ष और परोक्ष ढंग से जुड़े होने को लेकर भारत ने Indus Water Treaty, Visa और High Commission सम्बंधी गाइडलाइंस और Wagah Attari Border पर फिर से नकेल डाल दी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement