The Lallantop
Logo

तारीख: रूस के इतिहास की सबसे करारी हार जो उसे आज भी काटती है

आज भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, अपने पुरखे रूज़वेल्ट की लिगेसी से शायद कुछ सीख रहे हैं. एक पाले में तो आज भी रूस है और दूसरे में जापान की जगह यूक्रेन.

Advertisement

आज रूस-यूक्रेन के बीच का तनाव पूरी दुनिया के गले की फ़ांस बना है. कुछ इसे अमेरिका जैसी ताकतों के प्रॉक्सी वॉर की तरह ट्रीट करते हैं तो कुछ दो देशों के आपसी कलह के तौर पर. कुछ रूस के सामने यूक्रेनी राष्ट्रवाद के पाले में खड़े दिखते हैं तो कुछ इसे रूस की सहनशीलता बताते हैं. अमेरिका, यूक्रेन और रुस के आज के क्रियाकलापों पर इतिहास क्या कहता है? और क्या हुआ था बीसवीं सदी के पहले दशक में, सबकुछ जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.

Advertisement

Advertisement
Advertisement