The Lallantop
Logo

तारीख: कोका-कोला vs पेप्सी की लड़ाई कैसे पहुंची अंतरिक्ष तक?

कारोबार की जंग जो दुनिया के सबसे ताकतवर देश राष्ट्रपति के घर की दहलीज़ से शुरू हुई और अंतरिक्ष तक जा पहुंची, जानिए कोका कोला vs पेप्सी की लड़ाई के बारे में.

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं. इस एक लाइन ने सोशल मीडिया में कई जंगें शुरू की. कभी कॉफी और चाय पीने वालों में तो कभी एंड्राइड और एप्पल वालों में. आज कहानी एक ऐसी ही जंग की. लेकिन इसे सोशल मीडिया में नहीं लड़ा गया. ये जंग दुनिया के सबसे ताकतवर देश राष्ट्रपति के घर की दहलीज़ से शुरू हुई और अंतरिक्ष तक जा पहुंची.ये जंग थी शक्कर घुले पानी की बोतल पर चस्पा दो नामों के बीच. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.