ईसाई धर्म दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाल धर्म है (how Christianity came to India). दुनिया में करीब 220 करोड़ ईसाई हैं. यानी दुनिया के चार में से एक व्यक्ति ईसाई है. हालांकि भारत की बात करें तो यहां ईसाईयों की संख्या लगभग 3 करोड़ है. लगभग 2.3 %. तारीख के इस एपिसोड में बात करेंगे कि ईसाइयत भारत तक कैसे पहुंची? कितना पुराना है इसका इतिहास?