The Lallantop
Logo

तारीख: दाऊद इब्राहिम से पहले सबसे बड़ा मुजरिम जिसे पाकिस्तान ने पनाह दी!

कौन था डाकू भूपत सिंह और कैसे पहुंचा पाकिस्तान?

भारत के एक खूंखार अपराधी को पाकिस्तान अपने यहां शरण देता है. अपराधी भी ऐसा जिसने भारत के खिलाफ खुलेआम बगावत का ऐलान कर दिया था. सुनकर आपको एक नाम याद आ रहा होगा. दाऊद इब्राहिम. दाऊद यकीनन भारत का सबसे बड़ा गुनाहगार है. लेकिन हम जिसकी बात कर रहे हैं, वो एक डाकू था. डाकू भूपत सिंह, जिसकी दहशत की ख़बरें अमेरिकी अखबारों में छपती थीं. आम लोगों में उसे रॉबिन हुड की उपाधि मिली थी. लेकिन असल में वो एक षड्यंत्र का हिस्सा था. षड्यंत्र भारत को लोकतंत्र बनने से रोकने का. क्या थी इस षड्यंत्र की कहानी? कौन था डाकू भूपत सिंह और कैसे पहुंचा पाकिस्तान? जानेंगे आज के एपिसोड में.