The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी ऐसे कबीले की जहां महिलाओं के होंठ फाड़कर डिस्क डाल दी जाती है

मुर्सी जनजाति की स्त्रियों का सुंदरतम गहना है, उनके निचले होंठ से लटकती हुई डिस्क.

तलवारों की तरह हवा में लहराई जाती एके-47. ये एक घर की नहीं, लगभग हर घर की बात है. सिर पर गाय की सींघे, निचले होठ पर लटकता अजीब तरह का चक्का. ये भी एक स्त्री की नहीं, लगभग हर स्त्री की बात है. ये स्टोन एज के नहीं, इसी सदी के दृश्य हैं. इसी धरती के एक कोने की तस्वीरें हैं. जगह है इथियोपिया की ओमो वैली. इन लोगों का ताल्लुक़ है मुर्सी ट्राइब्स से, जिन्हें दुनिया की सबसे खतनाक जनजाति माना जाता है. क्या है इनकी कहानी, जानने के लिए देखे तारीख का ये एपिसोड.