The Lallantop
Logo

तारीख़: जगदीश चंद्र बोस, वो भारतीय साइंटिस्ट जिसने गोभी उबाली तो लोग रो पड़े!

आज ही के दिन इनका जन्म हुआ था.

Advertisement

तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 30 नवंबर है. और आज की तारीख का संबंध है भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस से. आज ही के दिन यानी 30 नवंबर 1858 को जगदीश चंद्र बोस का जन्म हुआ था. बंगाल के मेमनसिंह इलाक़े में (अब बांग्लादेश में पड़ता है). उनके पिता भगवान चंद्र बोस ब्रिटिश राज में एक बड़े अधिकारी थे. इसके बावजूद उन्होंने बोस को पढ़ने के लिए गांव के एक स्कूल में भर्ती किया. गांव में नेचर के नज़दीक रहे. इसी के चलते पेड़-पौधों और भौतिकी विज्ञान से लगाव पैदा हुआ. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement