शिवचरण माथुर: अशोक गहलोत के एमपी होते हुए राज्य सरकार में मंत्री बनाने वाले सीएम
राजस्थान का दूसरा सीएम जो राजस्थान का रहने वाला नहीं था.
Advertisement
आपने ससुर के सहारे दामाद की सियासी बेल चढ़ने के खूब प्रसंग सुने होंगे. पर बताइए तो, इनमें से कितने दामाद मुख्यमंत्री बने. जबकि ससुर उस पद की चाह लिए चले गए. कितने मुख्यमंत्री एक विधायक के एनकाउंटर के चलते, चलते बने? मुख्यमंत्री के इस एपिसोड में कहानी राजस्थान के पूर्व सीएम शिवचरण माथुर की.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement