The Lallantop
Logo

आसान भाषा में: अडल्ट कंटेट बनाकर लोग कैसे करोड़ों की कमाई करते हैं?

1990 के दशक ने दस्तक दी और साथ ही एंट्री ली टेक्नोलॉजी के Thanos यानी इंटरनेट ने. और WWW के आने से XXX कंटेंट की पूरी दुनिया ही बदल गई.

Advertisement

जनाब ह्यूग हेफनर के किचन टेबल पर जिस मैगज़ीन का जन्म हुआ उसने दुनिया को एक नया कारोबार सिखाया. कारोबार कामुकता को बेचने का. मैगज़ीन का नाम था ‘प्लेबॉय’. और नाम के नीचे लिखी थी एक टैगलाइन: ‘एंटरटेनमेंट फॉर मैन’. प्लेबॉय लॉन्च होते ही जबरदस्त हिट हो गई. जामफाड़ कमाई की और देखते ही देखते इसकी 50,000 कॉपी बिक गईं. प्लेबॉय मैगज़ीन के कामयाबी ने ये साबित कर दिया कि इस कारोबार में ख़ूब पैसे बनाए जा सकते हैं. फिर 1980 का दशक आते आते तकनीक काफ़ी आगे बढ़ चुकी थी. अडल्ट कंटेंट भी अब तस्वीरों से आगे निकलकर वीडियो और फ़िल्मों की दुनिया तक पहुंच चुका था. फिर आए वीएचएस टेप, ये वही मोटे काले रंग का वीडियो कैसेट था जिसमें शादी  के वीडियोज़ शूट हो कर आया करते थे. और इन्हीं की शक्ल में बिकने वाला अडल्ट कंटेट, आज करोड़ों की इंडस्ट्री बन चुका है. कैसे पैसा कमाती है ये इंडस्ट्री और उसके स्टार्स, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement