2 मई 2011. इस दिन दुनिया में एक बड़ी घटना होने वाली थी. अमरीका के वाशिंगटन में मौजूद व्हाइट हाउस में दोपहर के वक्त बहुत सारे अधिकारी जमा होने लगे थे. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, रक्षा सचिव और सेना प्रमुख. सब एक बड़ी स्क्रीन के सामने बैठे थे. बड़ी स्क्रीन पर लाइव फ़ीड आ रही थी सीधे अफगानिस्तान के जलालाबाद में मौजूद अमरीका के एक बेस से. यहां पर नेवी सील कमांडो की एक टीम तैयार हो रही थी, जो पाकिस्तान में मौजूद ऐबटाबाद में जाने वाली थी रात के अंधेरे में. पूरी कहानी जानने के लिए देखिए वीडियो.
साढ़े 3 घंटे चले ऑपरेशन के बाद मारा गया था ओसामा बिन लादेन
1 अगस्त को मरा अल-जवाहिरी कभी ओसामा का डॉक्टर था, मौत के बाद बना था अल कायदा का सरगना!
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement