The Lallantop
Logo

संसद में आज: अमित शाह के सामने प्रियंका फायर, तो राजनाथ ने सबको सुना दिया!

Lok Sabha की कार्यवाही आज बिल्कुल उम्मीद के मुताबिक चली. हंगामे के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अच्छी और जबरदस्त चर्चा हुई.

Advertisement

आज सदन में इतना कुछ हो गया है कि समेटना थोड़ा मुश्किल लग रहा था. लेकिन आपसे वादा रहता है तो हम सब समेट कर ले आए है. एक बदलाव के साथ आज हम बताएंगे कम सुनाएंगे ज्यादा. क्योंकि अरसे बाद तो सदन में चर्चा हुई है. और बड़ी जबरदस्त चर्चा हुई. संविधान पर चर्चा का दिन था. बतौर सांसद प्रियंका का पहला भाषण था और निशाने पर थे सीधे पीएम मोदी. सिर्फ प्रियंका ही नहीं शाह के सामने अखिलेश भी काफी कुछ बोल गए. वैसे सुना गया तो बोला भी खूब गया. रक्षा मंत्री ने मोहब्बत की दुकान पर नेता विपक्ष को उनके सामने ही सुना दिया. जैसी कहा-सुनी एक सदन में थी उसे बिल्कुल उलट दूसरे सदन में दिखी. जानेंगे आज के शो संसद में आज में. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement