गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार ISB के फाउडिंग डीन, अशोका यूनिवर्सिटी और हड़प्पा के फाउंडर प्रमथ राज सिन्हा आए. उन्हें भारत में एक के बाद एक टॉप यूनिवर्सिटी बनाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने ISB, अशोका यूनिवर्सिटी और हड़प्पा के अलावा 9Dot9 Group, नरोपा फैलोशिप, अनंत नेशनल यूनिवर्सिटी, वेदिका स्कॉलर्स प्रोग्राम और रेलवे यूनिवसिर्टी शुरू करने में अहम भूमिका निभाई है. सौरभ द्विवेदी के साथ इस इंटरव्यू में प्रमथ राज सिन्हा ने बताया कि कैसे भारत में प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनाना और उसे चलाना कठिन है. साथ ही अशोका और ISB को लेकर पिछले सालों में हुए विवाद पर भी प्रमथ ने खुलकर बात की. देखिए पूरा एपिसोड.
गेस्ट इन द न्यूजरूम: अशोका यूनिवर्सिटी और ISB बनाने वाले प्रमथ राज, शिक्षा में सुपरपावर बनने का आइडिया बता गए!
गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार ISB के फाउडिंग डीन, अशोका यूनिवर्सिटी, हड़प्पा के फाउंडर प्रमथ राज सिन्हा आए. उन्हें भारत में एक के बाद एक टॉप यूनिवर्सिटी बनाने के लिए जाना जाता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement