गोधरा का निडर सांसद पीलू मोदी, जिससे प्रधानमंत्री भी डरते थे
इस मोदी को जानो, हंसते-हंसते समझ बढ़ जाएगी.
आज पलिटिकल किस्सा सबसे हंसोड़ सांसद का. जिसकी नजर और समझ पैनी थी. जो हंसता था. सबसे ज्याद खुद पर. और दूसरों को भी नहीं बख्शता था. फिर चाहे वह प्रधानमंत्री हों या कोई और. आज बात पीलू मोदी की. जिनकी ज़िंदादिली के किस्से खूब मशहूर हैं. ऐसे ही कुछ किस्से हम आपके लिए लेकर आए हैं.