वो गेस्ट हाउस कांड जिसे कांशीराम ने मायावती की राजनीतिक परीक्षा कहा था
जब सरकार गिरने से तमतमाए मुलायम ने मायावती के पास गुंडे भेजे थे.
Advertisement
बीएसपी के संस्थापक कांशीराम अस्पताल में भर्ती थे. उनकी हालत गंभीर थी. उन्होंने मायावती को मुख्यमंत्री बनने के लिए बोला. भाजपा के समर्थन पत्र दिखाए. मायावती ने राज्यपाल मोतीलाल वोरा को सपा-बसपा गठबंधन खत्म होने की सूचना दी और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. मायावती के इस फैसले से तमतमाए मुलायम ने उस गेस्ट हाउस में बाहुबलियों को भेज दिया. क्या चाहते थे मुलायम? कैसे बचीं मायावती? जानने के लिए देखें ये पॉलिटिकल किस्सा.
Advertisement
Advertisement