प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi in Brunei) ने पिछले दिनों ब्रूनेई की यात्रा की. इसी बहाने हमने सोचा क्यों न तारीख में आज आपको ब्रूनेई और उनके सुल्तान के बारे में बताया जाए. नक्शे में देखेंगे तो भारत के दक्षिण पूर्व में, बंगाल की खाड़ी के नीचे की तरफ मलेशिया है. मलेशिया के बगल में एक आइलैंड है- बोर्नियो. बोर्नियो के उत्तरी छोर पर बसा है ब्रूनेई.
तारीख: कहानी ब्रूनेई के सुल्तान की, जिनके बाल काटने के लिए लंदन से आदमी आता है
Brunei साऊथ ईस्ट एशिया का एक देश है. पूरा नाम- ब्रूनेई दारुस्सलाम है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement