तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 24 दिसंबर है. और आज की तारीख का संबंध है वीर सावरकर से. विनायक दामोदर सावरकर. इस नाम का जितना ज़िक्र होता हैं उतने पहलू बनते जाते हैं. एक हिस्से में वो महान क्रांतिकारी हैं, जिसने अंग्रेज़ों के खिलाफ आवाज़ उठाई और जेल गया. वो भी साधारण जेल नहीं. काला पानी का नर्क. एक दूसरे हिस्से में वो महान विचारक हैं. जिसने हिंदुत्व के विचार की नींव में कई पत्थर लगाए. एक स्वघोषित नास्तिक जो भारत में धार्मिक राष्ट्रवाद का सबसे बड़ा नायक बना. देखिए वीडियो.
तारीख: कहानी वीर सावरकर की, जिसने अंग्रेज़ों के खिलाफ आवाज़ उठाई और जेल गया
आज की तारीख का संबंध है विनायक दामोदर सावरकर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement