तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 24 फरवरी है. और आज की तारीख का संबंध है इब्न बतूता से. फ़र्ज़ करिए कोई चीज़ है. और ऐसी है कि जिसे आपने देखा हो लेकिन दूसरों ने ना देखा हो. तो उसे किस तरह बयान करेंगे? यही करेंगे कि किसी मिलती-जुलती चीज़ से उसकी तुलना करेंगे. मसलन आदमी ने ज़ेब्रा ना देखा हो तो उसे बताना पड़ेगा, ज़ेब्रा घोड़े की तरह होता है. बस हाइट में कुछ छोटा. और एक और चीज़ ये अलग होती है कि उसमें सफ़ेद और काली धारियां होती हैं. देखिए वीडियो.
तारीख: 'इब्न बतूता, पहन के जूता', जान बचाकर दिल्ली से क्यों भागे?
जान बचाकर जो लाखों पाए थे, चीन के रास्ते में वो सब कुछ लुटा बैठे
Advertisement
Advertisement
Advertisement