The Lallantop
Logo

Murshidabad: इस ग्राउंड रिपोर्ट में लोगों ने बताया कैसे शुरू हुई थी हिंसा

Murshidabad Ground Report: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिंसा हुई थी. अब तक 500 से ज्यादा ग्रामीण मुर्शिदाबाद जिले के धूलियान से पलायन कर चुके हैं. इन्हीं लोगों का हाल जानने लल्लनटॉप की टीम ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंची है. लोगों ने क्या बताया जानने के लिए देखें ग्राउंड रिपोर्ट की पूरी वीडियो.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिंसा हुई थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. हालात इतने बिगड़े कि सैकड़ों लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. अब तक 500 से ज्यादा ग्रामीण मुर्शिदाबाद जिले के धूलियान से पलायन कर चुके हैं. ये लोग पारलालपुर हाई स्कूल में शरण लिए हुए हैं. पलायन करने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. द लल्लनटॉप के सिद्धांत मोहन और विजय कुमार इन्हीं लोगों से बात करने ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचे हैं. पलायन करने वाले लोगों ने क्या बताया जानने के लिए देखें ग्राउंड रिपोर्ट की पूरी वीडियो.