The Lallantop

"अक्षय कुमार ने पैसों के लिए 'जानी दुश्मन' में अपने मरे हुए किरदार को जिंदा करवा लिया"

सनी देओल कहीं व्यस्त थे. अक्षय ने डायरेक्टर से कहा कि वो उनके मरे हुए किरदार को ज़िंदा कर दें.

Advertisement
post-main-image
अरशद वारसी 'जानी दुश्मन' को अपना सबसे बुरा काम बताते हैं.

Arshad Warsi और Akshay Kumar ने Jaani Dushman और Jolly LLB 3 जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. अरशद, अक्षय को अपने सबसे बेहतरीन को-एक्टर्स में से एक बताते हैं. हाल ही में वो द लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूजरूम' में आए थे. इस दौरान उन्होंने अक्षय से जुड़े कुछ मज़ेदार किस्से सुनाए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अरशद ने 'जानी दुश्मन' का वो किस्सा सुनाया, जब अक्षय ने खुद को फिल्म में रीकास्ट करवा लिया था. क्योंकि उन्हें पैसों की ज़रूरत थी. दरअसल, उनका किरदार फिल्म में मर जाता है. मगर उन्होंने डायरेक्टर राजकुमार कोहली को पट्टी पढ़ाकर खुद को ज़िंदा करवा लिया. अरशद इस घटना का ज़िक्र करते हुए कहते हैं,  

"अक्षय बेस्ट था. उसको पैसे की जरूरत थी. इसलिए फिल्म में जो मरता, अक्षय आकर डायरेक्टर से कहता- 'सर इसकी डेट नहीं है. मैं आ जाऊं?' सनी देओल व्यस्त थे. अक्षय का किरदार भी मर चुका था. उसका काम पूरा हो गया था. सनी पाजी की डेट का कुछ मसला हो गया था. अक्षय आया और कहा-'सनी पाजी नहीं हैं. मैं कर दूं ये फाइट सीक्वेंस?' राज जी ने कहा-' पर तू तो मर गया है न?' "

Advertisement

अरशद बताते हैं कि उस दौर में सबको प्रति दिन के हिसाब से पेमेंट मिल रही थी. इसलिए अक्षय उस फिल्म में और काम करना चाहते थे. फाइनली, डायरेक्टर राजकुमार कोहली ने अक्षय की बात मान ली. उन्होंने स्क्रिप्ट में बदलाव कर अक्षय को दोबारा कास्ट कर लिया. फिल्म में बताया गया कि अक्षय का कैरेक्टर मरा नहीं, बल्कि कोमा में था. इसलिए वो वापस आकर लड़ाई करेगा.  

अक्षय के साथ एक दूसरा वाकया याद करते हुए अरशद बताते हैं,

“मुझे अक्षय बहुत पसंद है. मुझे उसके साथ हमेशा अच्छा लगता है. मुझे उसमें सबसे अच्छा उनका एटिट्यूड लगता है. मैंने अक्षय को आज तक कभी गुस्से में नहीं देखा है. कभी चिल्लाते हुए नहीं देखा है. वो पूरी टीम को- स्पॉटबॉय से लेकर प्रोड्यूसर तक, सबको एक ही ट्रीटमेंट देता है. अक्सर लोग प्रोड्यूसर के साथ अलग बर्ताव करते हैं, स्पॉट बॉय के साथ अलग. मगर अक्षय में ऐसा कोई फ़िल्टर है ही नहीं. वो सबके साथ सेम है. मुझे काफ़ी पसंद है वो.”

Advertisement

अक्षय और अरशद की आखिरी रिलीज़ 'जॉली LLB 3' थी. इस वक्त दोनों 'वेल्कम टू द जंगल' में काम कर रहे हैं. ये फिल्म मिड 2026 में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: अरशद वारसी ने कहा कि अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2' पसंद नहीं आई

Advertisement