मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन. छोटा नाम एमके स्टालिन. एम करूणानिधि के बेटे. और स्टालिन को लेकर हालिया अपडेट ये है कि स्टालिन अब तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. उनकी पार्टी द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम यानी DMK के अलायंस को 2021 विधानसभा चुनाव में बहुमत मिला है. लेकिन क्या करूणानिधि का बेटा होना ही स्टालिन की सियासी पहचान है? क्यों अपने दो अन्य बेटों को किनारे करके करुणानिधि ने ऐलान किया था कि स्टालिन उनके राजनीतिक वारिस भी होंगे? किस भरोसे पर? ऐसे में स्टालिन की कहानी सुनते हैं. देखिए वीडियो.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनने जा रहे एमके स्टालिन की कहानी फिल्म से कम नहीं
मद्रास शहर की थाउजेंड लाइट्स विधानसभा सीट से स्टालिन पहली बार चुनाव में उतरे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement