The Lallantop
Logo

लल्लनटॉप अड्डा: दलेर मेंहदी ने अपने संगीत के सफर और दिलजीत से नाराजगी की वजह बता दी

Daler Mehndi ने आइकॉनिक गाने 'तुनक तुनक तुन' जो कि दुनियाभर में किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर दे, उसकी कहानी भी सुनाई.

लल्लनटॉप अड्डा 2024 में इस बार हमारे मेहमान थे अपने गानों से सबको नचाने वाले दलेर मेंहदी. इस बातचीत के दौरान दलेर मेंहदी ने संगीत की दुनिया में अपने सफर और बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने अपने आइकॉनिक गाने 'तुनक तुनक तुन' जो कि दुनियाभर में किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर दे, उसकी कहानी भी सुनाई. इसके अलावा दलेर मेंहदी ने अपनी पूरी जिंदगी में सामने आई चुनौतियों पर भी बात की. साथ ही चर्चा में रही दिलजीत दोसांझ पर कही उनकी बात. क्या कहा उन्होंने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.