The Lallantop
Logo

अशीन विराथू की कहानी, जिनका मुस्लिमों के खिलाफ चल रहा 969 आंदोलन डरावना था

पालघर मामले के बाद ट्विटर पर #संतो_हमें_विराथू_दो ट्रेंड करने लगा.

पालघर में साधुओं की लिंचिंग हुई. भीड़ ने जिस तरह उन्हें घेरकर मारा. वो देखकर लोग सन्न हैं. क्योंकि मामला निहत्थे, बुज़ुर्ग साधुओं पर क्रूरता का है. कई अफ़वाहें भी उड़ीं. मामले को सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिशें हुईं. दो पुलिसवाले सस्पेंड किए गए. कई लोगों को हिरासत में लिया गया. मामले की जांच चल रही है. इन सबके बीच पालघर को लेकर ट्विटर पर भी कई हैशटैग भी ट्रेंड हुए. इनमें एक था- #संतो_हमें_विराथू_दो.