किताबवाला में इस बार हमारी मेहमान थीं, प्रोफेसर स्वाति नारायण. उनकी किताब “Unequal: Why India Lags Behind Its Neighbors” पर बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे मानव विकास के कुछ जरुरी पैमानों पर भारत, बांग्लादेश और नेपाल से भी पिछड़ गया है. भारत में भी उत्तर और दक्षिण के राज्यों में किस तरह विकास का अंतर है. साथ ही कहां है उम्मीद की किरण? इसके अलावा उनके ग्राउंड पर रिसर्च के दौरान कैसे रहे उनके अनुभव?